Thursday, July 10, 2025
Latest:
देहरादून

प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों विकासनगर, ऋषिकेश में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही की गयी।

जनपद देहरादून के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में एमडीडीए द्वारा अवैध निर्माण व अवैध प्लॉटिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज सोनू उर्फ वसीम द्वारा हरिद्वार बाई-पास रोड देहरादून में लगभग 01 से 1.5 बिघा में की गयी अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता निशान्त कुकरेती , सुपरवाईजर संजीव मौजूद रहे।

श्री जोशी द्वारा वीरभद्र रोड निकट शिव मन्दिर ऋषिकेश में किये गये अवैध चार मंजिला भवन को भी शील किया गया।

सोमेश्वर नगर गणेश विहार गंगा नगर ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत में शेखर द्वारा किये गये चार मंजिला भवन को शील किया गया।

अजय द्वारा गली न0 10 निर्मल ब्लाॅक बी पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में अवैध निर्मित दो मंजिला भवन पर शीलिंग की कार्यवाही की गयी।

सोहन लाल गोयल, सुनील सैनी, अकांक्षा रयाल, रमेश चन्द्र धर्मपाल रावत आदि द्वारा तुलसी विहार काॅलोनी निकट रेलवे क्रासिंग महालक्ष्मी मंदिर श्यामपुर ऋषिकेश में निर्मित दुकानों व भवन पर शीलिंग की कार्यवाही की गयी।

उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता शैलन्द्र सिंह रावत, अवर मुनेश राणा सुपरवाईजर लीला धर जोशी मौजूद रहे।

शद्दाम द्वारा हर्बटपुर निकट स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ हाॅस्पिटल में अवैध रूप से निर्माणाधीन भवन पर भी शीलिंग की कार्यवाही की गयी।
बलजीत कोचर पुत्र हरभजन कोचर द्वारा भीमावाला निकट गुरूद्वारा विकास नगर में लगभग 05 बिघा में गयी अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी
अर्जुन सिंह व अन्य द्वारा चिरंजीवपुर डांडी निकट शक्ति नहर विकासनगर में लगभग 08 बिघा में की गयी अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता अभिषेक भारद्वाज, सुपरवाईजर प्यारेलाल जोशी और पुलिस फोर्स मौजूद रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *