*28 लाख का गबन करने वाला फरार मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: सेलाकुई के मैसर्स एसोसिएट रोड करियर्स ट्रांसपोर्ट में 28 लाख जा घोटाला करने वाले फरार चल रहे मैनेजर को कल देर रात जनपद के आईएसबीटी से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है ।
लंबे समय से फरार चल रहे मैनेजर को पोलिस ने मोबाइल लोकेशन व मुखबिरों की सूचना से गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि गत वर्ष 16 दिसम्बर को सेलाकुई के मैसर्स एसोसिएट रोड करियर्स ट्रांसपोर्ट नामक कंपनी चलाने वाले आश्विन कुमार पुत्र मोहन लाल शर्मा पीतमपुर दिल्ली ने थाना सेलाकुई में शिकायत करते हुए बताया कि
सेलाकुई में स्थित उनकी कंपनी में कार्यरत मैनेजर रंजीत कुमार पुत्र यमुना प्रसाद यादव निवासी ग्राम कुंवर पट्टी प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी जनपद देहरादून।जिसके पास कंपनी का पूरा लेखा जोखा रहता था साथ ही उनके द्वारा उसे पावर ऑफ अटार्नी दी गयी थी।
लाक डाउन के दौरान जब वह सब दिल्ली में ही थे। तब मैनेजर रंजीत द्वारा सिडकुल से ट्रांसपोर्ट का पैसा लेकर कंपनी के खाते से फर्जी तरीके से अपने खाते में गाड़ी मालिको का खाता दर्शाकर 28 लाख की धोखाधड़ी की गई।
घटना के संबंध में थाना सेलाकुई में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके संभावित जगहों पर दबिश दी गयी व सभी मुखबिरी तंत्र को लगातार सक्रिय किया गया।
जिस क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी को लगभग साढ़े तीन माह की खोजबीन के बाद पुलिस टीम को उसके मोबाइल लोकेशन व मुखबिर सूचना से आईएसबीटी में अभियुक्त का होना पता चला जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर गिरफ्तार किया गया।