*छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भण्डारी)*
देहरादून-: अपनी छह वर्षीय बच्ची को घर मे अकेले छोड़ काम पर गए माता पिता की गैरमौजूदगी का फायदा उठा एक व्यक्ति ने मासूम बच्ची के साथ बलात्कार जैसे घिनौना अपराध किया। पुलिस ने अभियुक्त की तलाश करते हुए आज दोपहर उसे पैसिफिक मॉल के समीप स्थित एक निर्माणधीन बिल्डिंग के बाहर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा कल थाना में आकर बताया कि वहव्यक्ति राजपुर क्षेत्र में अपने परिवार सहित रहता है तथा मजदूरी इत्यादी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसने बताया कि कल शुक्रवार को उनकी छह वर्षीय पुत्री की अचानक तबीयत खराब होने लगी जिसके द्वारा लघुशंका करने में पीड़ा होने की बात बताई गई। जिसके बाद उनकी पत्नी द्वारा जब अपनी पुत्री से बार बार पूछा गया तो उसने बताया कि 16 मार्च को जब वह दोनों काम पर गए थे तो रोहित प्रजापति(20) पुत्र वीरपाल प्रजापति निवासी दूनविहार भागीरथीपुरम लेन न0-3 मोहन वस्ती जाखन थाना राजपुर, देहरादून उनके घर आया था व उसके साथ बलात्कार किया गया था। जिससे वह अत्यंत डरी व सहम गई थी।
नाबालिक बच्ची से बलात्कार का संगीन मामला देख पुलिस ने फौरन कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी व मुखबिरी सूत्रों को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम को क्षेत्र में उक्त घटना के परिपेक्ष में अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सघन चैकिंग प्रारम्भ की गयी । चैकिंग के दौरान पुलिस टीम जौहडी चौक पर पहुची तो मुखबिर द्वारा सूचना देकर बताया गया कि रोहित प्रजापति पैसेफिक मॉल के आस पास ही छुपा है। पुलिस टीम फौरन पैसफिक मॉल के पास पहुची तो दोराने तलाश अभियुक्त रोहित को पैसेफिक मॉल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाहर से राजपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।