कर्णप्रयाग

खेत मे काम कर रहे किसान को भालू ने किया जख्मी

थराली- थराली विकासखण्ड के मैन गांव में खेत मे काम कर रहे एक काश्तकार पर भालू ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया ,घटना सोमवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है जब मैन गाँव निवासी मोहनराम अपने घर के नजदीकी खेत मे खेतीबाड़ी का काम कर रहे थे कि अचानक जंगल की ओर से आये भालू ने उनपर हमला कर दिया ,हमला इतना खतरनाक था कि इससे पहले किसान मोहनराम कुछ समझ पाते भालू ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया .।

जान बचाने के लिए किसान मोहनराम चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगो की नजर खेत मे पड़ी ,आसपास के लोगो की आती भीड़ को देख भालू को बमुश्किल भगाया जा सका ,तड़के करीब 9 बजे घायल अवस्था मे ही मोहन राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है आपको बता दें कि बीते कुछ माह से थराली विकासखण्ड की सोल पट्टी में भालुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है ,वन महकमे के अधिकारियों ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचकर घायल का हाल चाल जाना और मुआवजे के तौर पर 5000 रुपये की फौरी सहायता तत्काल घायल को दी ,वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि घायल की गंभीर हालत को देखते हुए अभी फौरी सहायता दी गयी है शेष मुआवजा नियमानुसार कार्यवाही के बाद दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *