Thursday, October 3, 2024
Latest:
यमकेश्वर

यमकेश्वर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्तओं ने आज मोदी जी के आगामी जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के तहत आज वृक्षा रोपण कर सेवा सप्ताह की सुरवात की ।

यमकेश्वर :-यमकेश्वर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्तओं ने घटटू घाट रत्तापानी में औषधिय पौधों का रोपण कर आज भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के आगमी जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज सेवा सप्ताह की सुरवात की।
इस उपलक्ष में अश्वनी गुप्ता ने कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के के आगामी जन्मदिन दिवश के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में भाजपा कार्यकर्तओं के द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत आज वृक्षारोपण रका कार्यक्रम था इसी तरह सप्ताह के हर दिन एक सेवा कार्य किया जएगा, प्लाज़मा डोनेशन स्वछता अभियान,फल वितरण, रक्त दान, दिव्यांगों को कृतिम अंग दान, वर्चुअल रैली, सहित ये प्रोग्राम पूरे सप्ताह भर होने है,

इसी के साथ नीलकण्ठ में भी मंडल मंत्री धर्मवीर पंवार व भाजपा कार्यकर्तओं ने पौधों का रोपण कर सेवा सप्ताह की सुरवात की ।
आज इस मौके पर आंवला, गिलोय, नींबू,आम सहित लगभग 200 पेड़ो का रोपण जगह जगह किया गया ।


इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गुरपाल बत्रा, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता,विजेंद्र बिष्ठ, विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान,विनीता नॉटियाल,मंडल मंत्री धर्मवीर पंवार, सुरजीत राणा,भरतलाल, जीतू अवस्थी, मोहन नागर, प्रतीम राणा, सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *