फेरों से पहले हुई दुल्हन की मौत, फिर भी सजी डोली हुई शादी
सात फेरे के पहले दुल्हन की हुई मौत ,छोटी छोटी बहन बनी दुल्हन एक तरफ अर्थी दूसरी तरफ निकली डोली
कहते हैं कि कुदरत को क्या मंजूर है इसे कोई नहीं जानता, ऐसा ही कुछ इटावा के भरथना के समसपुर गांव में देखने को मिला जब सात फेरे लेने के पहले दुल्हन चकरा कर गिर गई पूरे परिवार में हड़कंप मच गया ।दुल्हन को बेहोश देखकर सभी हैरानी में पड़ गये। दुल्हन को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।मगर तब तक देर हो चुकी थी और दुल्हन की मौत हो गई थी।
हाथ में मेहंदी और शादी के पोशाक पहने दुल्हन की जब फेेेरे लेने की बारी आई तो सुरभि बेहोश हो गई । बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से दुल्हन की मौत हो गई फिलहाल जय माला तक सभी रस्में पूरी हो चुकी थी । घराती और बराती शादी को लेकर पूरे हर्षोल्लास के साथ नाच गाना कर रहे थे। मेहमानों की खातिरदारी हो रही थी। शादी की आधी रस्म पूरी हो चुकी थी।
मगर कुदरत कुछ और ही मंजूर था तकरीबन 2:30 बजे दुल्हन की मौत हो गई बराती और घराती दोनों मातम में डूब गए । आखिर रस्में अधूरी रह गई। दोनों तरफ से रायशुमारी शुरू हुई कि आखिर अब आगे क्या किया जा सकता है।
मृतक दुल्हन की बहन निशा को दुल्हन बनाया गया बाकी की रस्में निशा ने निभाई। दूसरी तरफ से छोटी बहन की शादी करा कर डोली निकली। मंडप में शादी के सात फेरे के पहले जिस तरह से सुरभि की मौत हुई इस को लेकर पूरे क्षेत्र में मातम है। मगर जिस तरह का यह वाक्य देखने को मिला है सभी हैरानी में पड़ गए।
फिलहाल जिस तरह की घटना देखने की मिली हैं उसको लेकर सभी शोक में डूबे हुए है जो कुदरत को मंजूर नही था उसको लेकर इंसान क्या कर सकते हैं।
(यह पोस्ट साउथ एशिया 2न्यूज पोर्टल से ली गई है)