गोसेवा आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश में गोवंश में तेजी से फैल रहे लंपी त्वचा रोग की रोकथाम के लिये निदेशक पशुपालन को लिखा पत्र
देहरादून: भारत के आठ राज्यों में गायों में तेजी से फैल रहे लपी त्वचा रोग की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य भी सम्मिलित है। राज्य में लगातार बढ़ रहे उक्त बीमारी के संक्रमण एवं बड़ी संख्या में गौमाता की जानमाल की हो रही क्षति को देखते हुए इसके बचाव हेतु सभी गौ एवं गौवंश का टीकाकरण किया जाना नितान्त आवश्यक है।
अतः आपसे अपेक्षा है कि उक्त बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक हतियात बरतने के साथ-साथ टीकाकारण की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा पहाड़ी क्षेत्रों में भी इस बीमारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपदस्तर पर प्रतिदिन इसकी निगरानी सुनिश्चित करने हेतु सभी अधीनस्थ मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों / मण्डलीय अपर निदेशकों को निर्देशित करने का कष्ट करें तथा की गयी कार्यवाही / उपायों के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराने का कष्ट रें।