छात्राओं को व्हाट्सएप पर गंदे अश्लील मेसेज करने वाले प्रधानाचार्य को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
अल्मोड़ा –गुरु के लिए शिष्य का रिश्ता सदैव बच्चे जैसे होता है। और गुरुजी को हर कोई सम्मान जनक अहमियत देते है। और ऐसे में प्रधानाचार्य ही ऐसे कृत्य करने लगे। तो यह सोचनीय विषय बन जाता है। जिस प्रधानाचार्य को पूरे स्कूल संस्था की हर तरह की जिम्मेवारी होती है। वही ऐसे हरकत करे ऐसे गुरुजी को जेल में ही होना चाहिए। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी प्रधानाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी प्रधानाचार्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भिकियासैंण ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज बिनौली एस्टेट में पढ़ने वाली छात्राओं ने सितंबर में सल्ट स्थित चाइल्ड हैल्पलाइन में स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ फोन और वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की थी। चाइल्ड हैल्पलाइन से मामला बाल कल्याण समिति के पास पहुंचा। समिति ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा। इस पर 30 सितंबर को आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ तहसील प्रशासन ने पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
छह अक्टूबर को यह मामला रेगुलर पुलिस को टांसफर कर दिया गया है। पुलिस ने जांच और जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद बुधवार को आरोपी प्रधानाचार्य को स्यालदे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।