डिप्लोमा फार्मेसिस्ट संघ की मौजूदा कार्यकारिणी भंग, विभाग की देखरेख में होगा नई कार्यकारिणी का चुनाव
देहरादून । डिप्लोमा फार्मेसिस्ट संघ की मौजूदा कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य महानिदेशालय डा अमिता उप्रेती ने इस बावत आदेश जारी किए हैं।साथ ही नई कार्यकारिणी के चुनाव को दिशा निर्देश जारी किए हैं। चुनाव के लिए संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ एके सिंह को पर्यवेक्षक/नोडल अधिकारी बनाया गया है।
महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को भेजे पत्र में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट संघ की समस्त कार्यकारणी को भंग किए जाने की जानकारी दी गई है। साथ ही नए चुनाव कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके मुताबिक 26 जनवरी तक फार्मेसिस्टों को जनपदवार सदस्यता फार्म भरावाने, उन्हें पहचान पत्र निर्गत करने को कहा गया है।इसकी सूची 30 जनवरी तक नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराई जाएगी। कुम्भ मेला ड्यूटी में तैनात फार्मेसिस्ट हरिद्वार जनपद से ही सदस्यता लेंगे। ? चुनाव की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। इस कार्य मे सहायक निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ. तुहिन कुमार नोडल अधिकारी का सहयोग करेंगे।
बता दें कि डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के एक ही मान्यता और पंजीकरण संख्या पर पिछले काफी वक्त से दो कार्यसमितियां कार्य कर रही हैं। दोनों गुट स्वयं को असली बता रहे हैं। जिस पर शासन ने महानिदेशालय को वर्तमान कार्यकारिणी भंग कर समूह-क श्रेणी के किसी अधिकारी की निगरानी में संगठन का चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।