ASP टिंकी’ की मौत, से ग़मगीन माहौल में पुलिस अफसर हुए भावुक, अपने कार्यकाल में 49 मामलों का कर चुकी थी पर्दाफाश।
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के पुलिस विभाग में मंगलवार को शोक की लहर दौड़ गई। डॉग स्क्वॉयड में पिछले सात वर्षों से तैनात स्निफर डॉग ‘ASP टिंकी’ की बीमारी के चलते मौत हो गई।
अंतिम विदाई के दौरान भावुक हुए अफसर,पुलिस लाइन में जांबाज डॉग को एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सिटी राजेश द्विवेदी और पुलिसकर्मियों द्वारा अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि दी गई बताया गया कि लंबे समय से टिंकी अनेक घटनाओं का खुलासा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी थीं।
वहीं लंबी बीमारी के चलते सोमवार रात को टिंकी की मौत हो गई। टिंकी की आंतों में इन्फेक्शन था जिसकी वजह से मौत हुई है।पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने टिंकी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी। वह मानव गंध सूंघकर पल भर में किसी भी संगीन घटना का खुलासा करने में माहिर थीं।
पुलिस विभाग में टिंकी को एएसपी की रैंक हासिल हुई थी।पुलिस के अनुसार, जर्मन शैफर्ड नस्ल की मादा डॉग टिंकी ने अपने कार्यकाल में हत्या, लूट, चोरी समेत कई बड़ी से बड़ी घटनाओं का खुलासा किया था। टिंकी ने छह वर्ष के अपने कार्यकाल में 49 घटनाओं का खुलासा किया था।बताया गया कि टिंकी ने मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ बेस में प्रशिक्षण हासिल किया था। इसके बाद उसे डॉग स्क्वॉयड में शामिल किया गया था।