कोरद्वार! कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मुख्य सचिव उत्तराखंड से खोह नदी में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग,,,
उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मुख्य सचिव उत्तराखंड ओमप्रकाश को लिखे एक पत्र में कोटद्वार स्थित पूर्वी खोह नदी में रेत-बजरी व पत्थरों के ट्रैक्टर- ट्रॉलियों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने शुक्रवार को बेबाक आईना के तहत सोशल मीडिया पर शिवाली पत्रकार द्वारा अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की डाली गई वीडियो भी प्रमुख सचिव उत्तराखंड को भेजी हैं,,,
उन्होंने इस संबंध में प्रमुख सचिव उत्तराखंड ओमप्रकाश से जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश देने की मांग करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच करने और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है,,,