दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (flipkart) ने उत्तराखंड को 15 हजार PPE Kits भेंट की हैं।
देहरादून :- कोरोना (corona pandamic) से जंग में सरकार को कॉरपोरेट सेक्टर का भी सहयोग मिल रहा है। इसी के तहत उत्तराखण्ड को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (flipkart) ने 15 हजार PPE Kits भेंट की हैं। फ्लिपकार्ट के स्टेट हेड याकूब हसन ने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग को कंपनी की ओर से 15 हजार कवर ऑल किट भेंट की गई हैं। कंपनी ने गिव इंडिया एनजीओ की ओर से ये सामग्री पहुंचाई है । PPE किट स्वास्थ्य महानिदेशक के नाम से स्वास्थ्य विभाग के वेयरहाउस पहुंचा दी गई हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी फ्लिपकार्ट का आभार जताया है। सीएम ने कहा है कि कोरोना से जंग में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी जरूरी है।