यमकेश्वर

यमकेश्वर धारकोट मार्ग पर लोडर खाई में गिरा, ड्राइवर की सूझबूझ से बची कई लोगों की जान,,

यमकेश्वर धारकोट मार्ग पर आज ग्राम दया काटल के स्कूल बेंड के पास एक लोडर पिकअप अनियंत्रित होकर खाई ओर गिरी, पिकअप ड्राइवर ने बताया कि जीप में कुछ आसपास गांव के लड़के बैठे थे ओर जैसे ही हम लोग स्कूल बेंड पर पहुंचे वहाँ पर तीखे मोड़ व चढ़ाई के कारण हमारी जीप नही चढ़ पाई जिससे में जीप पर से संतुलन खो बैठा, समय रहते मैने सभी सवारियों को उतरने के लिए कहा और खुद भी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, इसमें मेरे साथी हेल्पर को हल्की चोटे आई है।
उक्त जीप ड्राइवर श्री दीपक उनियाल ने बताया कि यमकेश्वर मुख्यालय को जोड़ने वाला यह रोड बहुत ही जर्जर हालत में है, मजबूरी में हमे इस रोड पर गाड़ी चलानी पड़ रही है। हर समय दुर्घटना का डर लगा रहता है।
आजादी से पहले से एक मात्र रोड है ये जिसपर कभी गंगा बस चलती थी और जोकि लाल ढांग होते हुए हरिद्वार तक इस रोड के माध्यम से सफर किया जाता था। कब सरकार इस ओर ध्यान देगी, जब कभी बड़ा हादसा होगा,

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *