Monday, September 9, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsकोटद्वारपौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला कोटद्वार की बैठक जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला कोटद्वार की बैठक जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में देवी रोड़ स्थित “VMART”” कोटद्वार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश महामन्त्री संगठन श्री अजेय कुमार द्वारा बैठक में #हर घर तिंरगा अभियान की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सभी संगठन शिल्पी भाई-बहनों से आह्वान किया गया कि हम सभी को राष्ट्र प्रथम के भाव को आत्मसात करते हुए #एक भारत श्रेष्ठ भारत #परम वैभवशाली भारत – समृद्ध भारत के मा० प्रधानमंन्त्री श्री नरेंन्द्र मोदी जी के महासंकल्प को सिद्धि तक पहुंचाना है- इसके लिए सभी को लगना और खपना है – बैठक में प्रदेश मन्त्री/ जिला प्रभारी श्री राकेश नैनवाल, सहप्रभारी डॉ० जयपाल चौहान विधायक लैन्सडान श्री दिलीप रावत पूर्व विधायक कोटद्वार श्री शैलेन्द्र रावत अध्यक्ष-जी कृषि मण्डी समिति कोटद्वार श्री सुमन कोटनाला ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल -श्री महेन्द्र सिंह राणा श्री संजू द्वीवेदी मण्डल मंत्री भारतीय जनता पार्टी सुखरौ मंडल कोटद्वार, श्री चण्डी प्रसाद कुकरेती जिला संयोजक मन की बात कार्यक्रम जिला कोटद्वार एवम् प्रभारी यमकेश्वर मण्डल) सहित सभी वरिष्ठ -कनिष्ठ संगठन शिल्पी भाई-बहनों/ पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग करते हुए #हर घर तिरंगा महाअभियान को शत् प्रतिशत रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *