सिपाही को एनकाउंटर में गोली मारने वाला बदमाश चंद घन्टो में ही गिरफ्तार,,,
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान हरियाणा पुलिस के सिपाही के सिर में गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी का नाम अंशुल बताया जा रहा है।
बता दें कि बीती रात डकैती के आरोपी बदमाशों की तलाश में हरिद्वार पहुँची फरीदाबाद (हरियाणा) पुलिस की टीम की पंतद्वीप पार्किंग में मुठभेड़ हो गयी थी। इसी दौरान एक आरोपी अंशुल ने मोजे से पिस्तौल निकालकर हरियाणा पुलिस के सिपाही के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी, और फरार ही गया था। हरिद्वार की शहर कोतवाली पुलिस ने अंशुल को चंद घंटो में ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।