जंगल मे कार के साथ जले दो युवको के रहस्य से पर्दाफाश, दोस्तो ने ही अंजाम दिया था इस घटना को, देखिये पूरी खबर,,,
अल्मोड़ा
गत दिनों यहां आरतोला के पास हुए हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस मामले में 04 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि 03 अब भी फरार हैं । हत्याकांड की वजह शराब पीकर आपस में बहस. हुई है।
दरअसल, इस दोहरे हत्याकांड में राजस्व पुलिस ने रविवार को 4 लोगों की गिरफ्तारी की है। गत दिवस इनके खिलाफ परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शराब पीने के बाद हुए झगड़े के बाद इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है।
प्रभारी तहसीलदार दीवान सिंह सलाल ने बताया की हत्या के मामले में नरेंद्र निवासी दियारी, जगदीश सिंह (जितेंद्र) निवासी खसपड़, कमलेश नेगी निवासी मल्ला धोनी, कमल राणा निवासी पनुवानौला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य से छेड़छाड़ करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
रहस्यमय हालत में जंगल मे जली हुई मिली थी कार जिसमे एक कि मौत और एक घायल हो गया था।