बेगूसराय पुलिस की बड़ी लापरवाही. कैसे एक शख़्स की मौत के बाद उसे टेम्पो में लाद दिया. बेगूसराय के बलिया में 29 साल के एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस प्रशासन ने शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की जगह टेम्पो बुलाया। पहले लाश रखी और उसके ऊपर बाइक लाद दी.