*किटी के नाम पर धोखाधड़ी कर बारह वर्षों से फरार चल रहे दंपति को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-:पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त जनपद के समस्त थानों द्वारा उनके थाना परिक्षेत्र के बड़े व इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को निकाले फरमान की फेरिहत में जनपद पुलिस अधीक्षक नगर, एसओजी देहरादून व थाना डालनवाला की टीम द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाते हुए थाना डालनवाला में वर्ष 2008 में दर्ज एक धोखेधड़ी के मामले में 12 वर्षों से फरार चल रहे एक इनामी दंपति को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
थाना डालनवाला में वर्ष 2008 में दर्ज एक धोखेधड़ी के मामले में 12 वर्षों से फरार चल रहे ईनामी दम्पत्ति संजीव बस्सी व उसकी पत्नी नवीता बस्सी निवासी आदर्श नगर,किशन नगर चौक,देहरादून के सम्बन्ध में थाना डालनवाला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे के निर्देशन में एसओजी व थाना डालनवाला पुलिस टीम का गठन कर फरार अभियुक्तों के खिलाफ जानकारी एकत्रित की गई।पुलिस द्वारा एकत्रित जानकारी में ईनामी दम्पत्ति का पुत्र पूर्व में देहरादून के एक स्कूल में अध्यनरत होना पता चला जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त संस्थान से दंपति के पुत्र से सम्बन्धित विवरण व अन्य दस्तावेजों प्राप्त किये गये जिनका विश्लेषण करने पर उक्त दस्तावेजों से दंपति के पुत्र के मोबाइल नंबर की जनकारी हुई।पुलिस टीम द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर की काल डिटेल निकालने पर फरार दम्पत्ति के मोबाईल नम्बर की जानकारी प्राप्त हुयी तथा उक्त मोबाईल नम्बरों की लोकेशन मुम्बई, गुजरात, राजस्थान, नोयडा आदि जगहों पर होना ज्ञात हुआ। जिस पर थाना डालनवाला द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक अरूण असवाल के नेतृत्व में एक एडवांस टीम को सुरागरसी पतारसी हेतु नोयडा, दिल्ली रवाना किया गया।
एडवांस टीम द्वारा वांछित दंपति की लोकेशन की पुष्टि करने हेतु मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया जिसके पश्चात मुखबिरी सूत्रों की खबर के अनुसार उस दंपति का नोएडा के गोर सिटी में होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुयी। जिस पर उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराते हुये उनके आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में एक टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नोयडा रवाना किया गया । उक्त टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना व सर्विलांस के आधार पर संजीव बस्सी व उसकी पत्नी नवीता बस्सी को थाना डालानवाला पर गोर सुन्दरियम, टैक जोन – IV ग्रेटर नोटडा वेस्ट, गौतमबुद्ध नगर, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार दंपति को गिरफ्तारी कर देहरादून लाया गया। इन दोनों अभियुक्तों पर 10-10 हज़ार रुपये इनाम घोषित था।
*यह था मामला*
पुलिस अधीक्षक नगर,थाना डालनवाला व एसओजी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा वर्ष 2006 में राजपुर रोड अजन्ता होटल के पास ज्वैलरी की दुकान खोली थी, जिसपर ज्वैलरी का काम करने पर उनके द्वारा किट्टी कमेटी का कार्य शुरू किया गया था जिसमे करीब 600 लोगों द्वारा उनके यहां कमिटी डाली गई थी जिसमे उनके पास लोगो के करीब 60-70 लाख रूपये जमा हो गये थे। लोगों द्वारा लगातार उनपे उनके पैसे वापिस करने का दबाव बनाया जा रहा था जिसपर संजीव बस्सी अपने पूरे परिवार सहित गुजरात के सूरत फरार हो गए।
उनके अनुसार वर्ष 2008 में किट्टी कमेटी की सदस्य सुधा पटवाल द्वारा उनके खिलाफ थाना डालनवाला मे धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। तब से वह अपनी पहचान छिपाकर पहले सूरत गुजरात में, व वर्ष 2014 से मुम्बई में तथा अब करीब एक माह से गोर सिटी, नोयडा में रह रहे थे।