राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पहले से हुई जटिल, अब इतने दस्तावेज जमा करना होगा जरूरी
नई दिल्ली: अगर आप भी राशन कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब राशन कार्ड बनवाना पहले की तरह आसान नहीं होगा. दरअसल, राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अब पहले की अपेक्षा जटिल हो गई है.
अब राशन कार्ड नवीनीकरण, नए राशन कार्ड बनाए जाने, राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने आदि कार्यों के लिए अब लगभग दस दस्तावेज जरूरी हैं.
राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया हुई जटिल
दरअसल, नए सॉफ्टवेयर में कई दस्तावेजों देने पड़ रहे हैं. जिला पूर्ति अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित सॉफ्टेवयर का संचालन किया जाता है, जिससे राशन कार्ड बनाए जाते हैं. इधर, नए राशन कार्ड बनाने की मुश्किल प्रक्रिया के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
जानिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?
1. राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य.
2. राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाणपत्र
3. मुखिया के बैंक खाते की प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ की छायाप्रति
4. गैस बुक की छायाप्रति
5. समस्त परिवार या यूनिट के आधार कार्ड की छायाप्रति
6. समस्त यूनिट के जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड की छायाप्रति
7. जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी) के दस्तावेज की छायाप्रति
8. दिव्यांग उपभोक्ता के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति
9. यदि मनरेगा जॉब कार्डधारक हैं तो जॉब कार्ड की छायाप्रति
10. आय प्रमाण पत्र के लिए सेलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न रिसिप्ट या आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति
11. एड्रेस प्रूफ के लिए नवीनतम बिजली का बिल, नवीनतम पानी का बिल, हाउट टैक्स, किरायानामा इनमें से किसी एक की छायाप्रति
12. राशन कार्ड को ऑनलाइन चढ़वाना अनिवार्य है, अन्यथा राशन नहीं मिलेगा.
पहले थी आसान प्रक्रिया
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक राशन कार्ड बनवाना लोगों के लिए बहुत आसान था. नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके मुखिया की एक फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, सरकारी नौकरी है या प्राइवेट आदि से जुड़े दस्तावेज की ही बस जरूरत पड़ती थी.