यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पौखाल मंडल के झटरी गांव हेतु सड़क का शिलान्यास यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण के द्वारा आज किया गया ।
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पौखाल मंडल के झटरी गांव हेतु सड़क का शिलान्यास यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण के द्वारा आज किया गया ।
इस अवसर पर ग्रमीणों को संबोधित करते हुए यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा की हर गांव को सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है, सड़क मार्ग से जुड़ने पर गांव में विकास की गति तेज होगी।
उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी उन्होंने बताया कि आज राज्य सरकार के द्वारा स्वरोजगार के लिय ब्याज मुक्त ऋण,कृषि के लिए ऋण, अटल आयुष्मान योजना से 5 लाख प्रति परिवार हर वर्ष इलाज का खर्च, सहित बहुत सारी योजनाए चल रही है ,सभी ग्रामीणों को इन योजनाओ का लाभ लेना चाइये ,अगर किसी को भी इन योजनाओ का लाभ लेने में कोई दिकत आती है तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है।
विधायक मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया की यह सड़क उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग जिला योजना के अंतर्गत दुगड्डा लक्ष्मण झूला मुख्य मोटर मार्ग से ग्राम झटरी तक लिंक मोटर मार्ग का नव निर्माण किया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत 1 किलोमीटर है और इसकी कुल स्वीकृत लागत ₹500000 है.
पोखाल मंडल अध्यक्ष विनय चंदोला दुगड्डा महिला मोर्चा के अध्यक्ष अनीता गौड़ अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला अध्यक्ष सिमरन ग्राम प्रधान झटरी इद्र मोहन सिंह सतीश बोठियाल विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता राजेंद्र द्विवेदी युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष शीतल भट्ट अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक आर्य युवा मोर्चा अध्यक्ष दुगड्डा दीपक रावत मनोज रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे