अलग अलग समुदाय के प्रेमी युगल की निर्मम हत्या, दोनो के टुकड़े टुकड़े कर जंगलों में फेंके।,
रूड़की-:उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रुड़की में पिछले 15 दिनों से लापता युवक-युवती के शव क्षत-विक्षत हालत में खेत मे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसएसपी व एसपी देहात मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस को मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के अनुसार करीब पांच महीने पूर्व परिजनों ने युवती की शादी कर दी थी। पिछले महीने युवती अपने घर आई थी। 24 जनवरी को दोनों घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। परिजनों और ग्रामीणों ने बदनामी के डर से दोनों के लापता होने की सूचना पुलिस को भी नहीं दी थी।
बुधवार की रात को एक कुत्ता मुंह में इंसान के पैर का एक हिस्सा लेकर बाहर आ गया था, जिसे देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। रात में ही युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को देकर अनहोनी की आशंका जताई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने खेत में एक युवक और युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। दोनों के शरीर के कुछ हिस्से भी अलग-अलग पड़े थे। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और शवों को कब्जे में लिया।
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एसएसपी ने मामले की गहनता से जांच के निर्देेश दिए हैं।
एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथमदृष्टया मामला ऑनर किलिंग का नहीं लग रहा है।
युवती और युवक के शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस बीच युवक और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने उनके कपड़ों से पहचान की। दोनों के शव देखकर परिजनों को होश पखता हो गए।
पुलिस ने खेत की बारीकी से छानबीन की तो एक तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने तमंचे को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और गहनता से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों को झबरेड़ा थाने से अलग किसी दूसरे स्थान पर लेकर जाकर पूछताछ की जा रही है।
युवती और युवक अलग-अलग समुदाय के हैं, जिसे लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस अधिकारियों ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया है।
युवक और युवती के शव मिलने के बाद ग्रामीणों में ऑनर किलिंग का मामला होने की भी चर्चा है। पुलिस भी कई बिंदुओं पर मामले की गहनता से जांच कर रही है। युवक-युवती के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक किताबों की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि अभी तक युवती के शरीर के कई हिस्से गायब हैं। आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों ने दोनों के शवों को क्षत-विक्षत किया होगा और युवती के अंगों को खा लिया होगा।