उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में ATM तोड़ने में ब्यस्त थी बदमाशों की टीम, इधर मित्र पुलिस की सूझबूझ से धरे गए सभी बदमाश,,

सूचना मिलते ही थाने से मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर 05 बदमाश दबोचे*

बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस एवं A.T.M. तोड़ने के अन्य उपकरण बरामद

A.T.M. में मौजूद था तेरह लाख से अधिक कैश, टूटे मिले 02 CCTV कैमरे

एसएसपी ने चेतक कर्मियों के लिए की 5000/- के नगद इनाम की घोषणा

Haridwar आज दिनांक 27.03.2023 की रात्रि करीब 2.30 बजे चेतक पर नियुक्त सुनील राणा व गजय तोमर को गस्त के दौरान जगजीतपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के A.T.M. के अंदर से कुछ आवाजे सुनाई दी। A.T.M. के नजदीक जाने पर जेनरेटर की आड़ लिए एक लड़का दिखने पर लड़के को मौके पर पकड़ कर पूछताछ की जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़कर डकैती डालने की योजना के बारे में बताया।
इसकी सूचना तत्काल ही दोनो कर्मियों द्वारा थाने को दी गई जिस पर जल्द ही थाने से अन्य फोर्स मौके पर पहुंचा तथा एटीएम के अंदर घुसे अन्य बदमाशों को सुझबुझ दिखाते हुए पकड़ लिया। अभियुक्त काफी शातिर किस्म के हैं जिनके पास से नाजायज तमंचे, एटीएम तोड़ने के लिए लाई गई हथौड़ी,कुल्हाड़ी ,मिर्ची पाउडर व अन्य सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों द्वारा एटीएम मशीन तोड़ ली गई थी, इससे पहले कि ये लोग पैसे निकालते पुलिस में इनको दबोच लिया। पुलिस के अनुसार बैंक अधिकारियों ने एटीएम में 13 लाख ₹54000 मौजूद होने की पुष्टि की है।

गिरफ्तार बदमाश
1- अमन पुत्र मुकेश निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर
2 अभिषेक पुत्र सीधक सिंह निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर
3 विशाल पुत्र रवि निवासी फेरपुर पथरी
4 दीक्षांत पुत्र विनोद निवासी फेरपुर पथरी
5 नरेश पुत्र सेवाराम निवासी फेरपुर पथरी

*बरमदा सामान-*
1- 2 तमंचे नाजायज 12 एवं 15 बोर
2- 2 जिंदा कारतूस
3- 1 कुल्हाड़ी
4- 1 हथौड़ी
5- 1 छेनी
6- 2 टूटे सीसीटीवी कैमरे
7- 1 सिक्योरिटी लॉक सिस्टम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *