Uncategorized

हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत,

हल्द्वानी- काठगोदाम से हावड़ा जा रही है बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस एवं आरपीएफ ने जांच प्रारंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली 030 20 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गौला नदी में कार्य करने वाले मजदूर की कटकर दर्दनाक मौत हो गई मृत युवक की शिनाख्त विनय गिरी पुत्र बंसी गिरी निवासी बेतिया पश्चिमी चंपारण के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन लालकुआं की ओर बढ़ी तभी उक्त युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल ने जांच प्रारंभ कर दी है प्रथम चरण में लोको पायलट के अनुसार युवक ट्रेन के आगे तेजी से आया और आकर लेट गया जिससे घटना घटी। इस घटना के कारण ट्रेन करीब 10 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *