सवालों के घेरे में है इन अधिकारियों के ट्रांसफर,10 एआरटीओ 6 अधिकारियो का हुआ था ट्रांसफर,,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देश पर उत्तराखंड परिवहन विभाग में हुए तबादले सवालों के घेरे में आ गए हैं। इनमें दो अधिकारियों को तबादला करने के बावजूद एक ही जिले में तैनाती दी गई है।
वहीं रुद्रप्रयाग में जिस परिवहन कर अधिकारी को प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) बनाकर भेजा गया है, वहां पहले से ही उनसे वरिष्ठ परिवहन अधिकारी तैनात हैं। ऐसे में तबादलों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
शासन ने परिवहन विभाग में बीते रोज 10 एआरटीओ और छह परिवहन कर अधिकारियों के तबादले किए। इनके तबादले के लिए सूची राज्य निर्वाचन ने एक सूची परिवहन विभाग को भेजी गई थी। इनमें तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे। इस क्रम में शासन ने इन अधिकारियों के तबादले किए। शासन की ओर से जारी सूची में नैनीताल जिले के अंतर्गत एआरटीओ हल्द्वानी संदीप वर्मा का तबादला इसी जिले के रामनगर में किया गया। वहीं रामनगर में तैनात विमल पांडेय को उनके स्थान पर हल्द्वानी भेजा गया। भले ही दोनों अलग विधानसभा क्षेत्र हैं लेकिन निर्वाचन कार्यालय ने एक ही जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात अधिकारियों की जो सूची भेजी थी, उसमें इन दोनों अधिकारियों के नाम जिला नैनीताल में दर्शाए गए हैं।
इसके अलावा शासन ने एआरटीओ मुख्यालय रश्मि पंत को एआरटीओ प्रवर्तन हरिद्वार के पद पर भेजा है। इस पद पर हरिद्वार में तैनात सुरेंद्र कुमार को टनकपुर भेजा गया है। टनकपुर में तैनात रही एआरटीओ रश्मि भट्ट का तबादला हल्द्वानी किया गया है। रुद्रप्रयाग में तैनात एआरटीओ मोहित कोठारी को ऋषिकेश कार्यालय भेजा गया है। ऋषिकेश में तैनात एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव को कोटद्वार भेजा गया है। उत्तरकाशी में तैनात चक्रपाणि मिश्रा को टिहरी भेजा गया है। वहीं कोटद्वार में तैनात आरएस कटारियों को एआरटीओ विकासनगर के पद पर भेजा गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देश पर उत्तराखंड परिवहन विभाग में हुए तबादले सवालों के घेरे में आ गए हैं। इनमें दो अधिकारियों को तबादला करने के बावजूद एक ही जिले में तैनाती दी गई है
इसके साथ ही शासन ने चार परिवहन कर अधिकारियों को प्रभारी एआरटीओ का जिम्मा सौंपा है। इनमें पौड़ी में तैनात राजेंद्र विराटिया को प्रभारी एआरटीओ रुद्रप्रयाग बनाया गया है। यहां पहले से ही उनसे वरिष्ठ परिवहन कर अधिकारी संगीता भट्ट तैनात हैं। परिवहन कर अधिकारी कृष्ण चंद को प्रभारी एआरटीओ बागेश्वर, मुकेश कुमार सैनी को प्रभारी एआरटीओ उत्तरकाशी और नैनीताल में तैनात कुलवंत चौहान को प्रभारी एआरटीओ रुड़की के पद पर भेजा गया है।