Uncategorized

गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर ग्रामीणों ने रुकवाया मुख्य मार्ग का काम।

रुड़की:-झबरेड़ा विधानसभा का मुख्य मार्ग जोकि रुड़की से झबरेड़ा और देवबंद तक के रास्ते को जोड़ता है जिसकी आवाज मीडिया ने उठाई थी जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि जो कि झबरेड़ा से भाजपा विधायक है देशराज कर्णवाल वह अपनी नींद से जागे थे जिनके द्वारा प्रस्ताव पास करा कर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था लेकिन सड़क में अनियमितताएं देख ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला वहीं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मोके पर पहुंचे और चल रहे सड़क के निर्माण कार्य को रुकवाया जिसके बाद मौके पर गंगनहर पुलिस भी पहुंच गई और ठेकेदार द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से बात की गई जिसके बाद उन्होंने काम को रोके जाने का निर्देश दिया जिसके बाद ठेकेदार ने काम बंद करा दिया और अधिकारियों के अगले आदेश तक काम नहीं कराया जाएगा

जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और अपने घर को चले गए जी हां हम बात कर रहे हैं उस मुख्य मार्ग की जोकि रूड़की से झबरेड़ा देवबंद तक के लगभग 25 गांवों की आबादी को जोड़ता है जिसमें घटिया सामग्री लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था ग्रामीणों की मांग है की मानकों के अनुरूप प्रेस वाली यह सड़क बनाई जानी चाहिए अगर ऐसा नही होता है तो ग्रामीण यह पर काम नही होने देंगे अब देखने वाली बात यह होगी कि अधिकारियों की मनमानी के चलते इस रास्ते का निर्माण कार्य होता है या फिर जो ग्रामीणों की मांग है उस आधार पर यह निर्माण कार्य कराया जाएगा

मीडिया के आवेज उठाने के बाद विधायक और अधिकारी इस रास्ते का संज्ञान लेकर इस पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जो कि आज ग्रामीणों के प्रदर्शन पर काम को रुकवा दिया गया है अब सोचने वाली बात यह है कि बदहाली के आँशु रोने वाल रास्ता लगभग 25 सालों के बाद बनाया जा रहा था लेकिन सड़क में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को ग्रामीणों ने घटिया बताया है और उनका कहना है कि प्रेस वाली सड़क यहां बनाई जाती है तो ठीक है वरना इस सड़क पर निर्माण नही होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *