22 जून को होनी थी शादी! उससे पहले ही एक सिरफिरे ने छीन ली लड़की की जिंदगी।
गाजियाबाद, दिल्ली नंदनगरी से सटे GDA हाउसिंग सोसायटी तुलसी निकेतन में माँ के सामने ही नैना की बुधवार रात को एक सिरफिरे ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घर मे सोमवार 22 जून को ही नैना की शादी होनी थी, लेकिन उससे पूर्व ही उसके घरवालों को उसकी डोली उठाने की बजाय अर्थी उठानी पड़ी। हालांकि नैना के पिता को भी मोहल्ले में शोर सुनाई दिया अकसर यहाँ पर आये दिन लड़ाई झगड़े होते रहने से यही सोचकर किसी का झगड़ा हो रहा होगा इसलिये उन्होंने ज्यादा नही दिया। नैना की मां अपनी बेटी की इस तरह से लोमहर्षक हत्या से दुखी होकर कई बार बेसुध हुई । माँ के सामने ही उसने नैना पर चाकुओं से कई वार किए। उसे बचाने के लिये बहुत चिल्लाई राह चलते व कॉलोनी के लोगो से मदद के लिए गुहार लगाई पर कोई भी आगे नहीं आया ।
उसको अंदाजा भी नही लगा कि बदमाश अंधेरे में छिपा हुआ है। यह कहना है नैना की मां का।उन्होंने बताया कि घर मे बेटी की शादी की सारी तैयारियां पूरी ही चुकी थी। वह नैना को शादी के जोड़े में दुल्हन के रूप में खुशी खुशी विदा करना चाह रही थी । लेकिन उनकी बेटी की जान ले ली गई। आरोपी ने पीछे से नैना को पकड़कर ताबड़तोड़ कई वार किए। इस दौरान लोगों ने बताया कि आरोपी ने मुंह ढक रखा था। नैना पर हमला करने के बाद उसका चेहरे पर ढका कपड़ा हटने से उसकी पहचान हो पाई। जहाँ पर घटना घटित हुई वहाँ से पुलिस चौकी मात्र 200 मीटर की दूरी पर है लेकिन पुलिस कुछ नही कर पाई । मालूम पड़ा कि आरोपी ने कुछ दिन पूर्व ही लड़की को धमकी दी थी। बलदेव सिंह और नीलम कौर की शादी के कई साल तक संतान नही होने पर उन्होंने उस बेटी को गोंद लिया था। जिसका नाम प्यार से निशु रखा था । एक पल में ही पूरे घर की खुशी इस बेखौफ हथियारे ने छीन ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन सुरु कर दी है।