उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखाकार पद के लिए लिखित परीक्षा 29/11/2020 को निर्धारित की गई है।सन्तोष बडोनी सचिव आयोग

 

देहरादून, पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए सहायक लेखाकार के 93 पदों के लिए आयोग द्वारा दिनांक 29/11/2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है इस परीक्षा के लिए जिला नैनीताल में 14 तथा जिला देहरादून में 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।कोविड-19 संक्रमण के कारण आयोग द्वारा आशुलेखन टंकण तथा वाहन (चालन) चालक परीक्षण कराए गए हैं । किंतु संक्रमण के बाद यह पहली लिखित परीक्षा है।

परीक्षा के सीटिंग प्लान में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व तथा बाद में परीक्षा कक्ष व फर्नीचर इत्यादि को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है कांटेक्ट लेंस सुरक्षा जांच के लिए पहली बार( H H M D) मेटल डिटेक्टर डिवाइस का उपयोग किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर कार्य करने वाले कर्मियों के लिए मास्क व सैनिटाइजर, ग्लव्स तथा अभ्यर्थियों के लिए भी हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है प्रत्येक अभ्यर्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी फेस मास्क का उपयोग सभी के लिए अनिवार्य किया गया इस परीक्षा में कुल 8327 अभ्यर्थी प्रतिभाग कर रहे हैं इन सभी परीक्षार्थियों के पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं

अभ्यर्थी आयोग की www.sssc.uk.gov.in जाकर इस परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने आवेदन आईडी संख्या एप्लीकेशन आईडी वह जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं प्रत्येक अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड और प्रिंट किया गया प्रवेश पत्र व दो फोटो तथा एक आईडी लेकर परीक्षा केंद्र में आना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *