Uncategorized

उत्तराखंड में दिनभर चली सियासी उठापटक कि अफवाहों पर लगा ब्रेक,

देहरादून-: उत्तराखंड में दिनभर चले मीडिया जगत में सियासी बवंडर के बीच देर शाम सभी तमाम अटकलों पर फूल ब्रेक लग गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दिनभर की अफवाह पर ब्रेक लगाते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी तरीके से कोई नेतृत्व परिवर्तन जैसे स्थिति नहीं है प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी की कोर कमेटी में सरकार के 4 साल के जश्न को लेकर चर्चा की गई.

गौरतलब है कि हाईकमान के आदेश पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड भेजे गए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, संगठन महामंत्री अजय कुमार, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक को लेकर तमाम तरीके की चर्चाएं रही लेकिन देर शाम इन अफ़वाहों पर ब्रेक लग गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *