देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन सत्य” अभियान के अंतर्गत नशा करने व कराने वालों में खलबली,
देहरादून -: देेहरादून डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा 1अक्टूबर से जनपद देहरादून में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सत्य” अभियान के अंतर्गत बिना लाइसेंस शराब पिलाने पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत।
ऑपरेशन सत्य अभियान के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो *चरस/गांजा/स्मैक आदि अवैध नशा बेचते हैं या सेवन करते हैं, के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।*
उपरोक्त अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को उक्त विषय में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर थाना अध्यक्ष रायपुर द्वारा अवैध नशा की बिक्री व सेवन करने वाले स्थानों को चिन्हित कर पुलिस टीम गठित करते हुए लगातार दबिश देकर चेकिंग जा रही है।*
इसी क्रम में *गठित पुलिस टीम* द्वारा आज दिनांक 05 दिसंबर 2020 को चेकिंग के दौरान रिंग रोड स्थित *टॉप इन टाउन रेस्टोरेंट संचालक को अपने रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाते हुए पकड़ा गया है जिसके विरुद्ध बिना लाइसेंस के अवैध शराब पिलाने पर अंतर्गत धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया गया ओर अभियुक्त को कल समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नाम पता रेस्टोरेंट संचालक
आनंद सिंह पुत्र राम सिंह निवासी टीएचडीसी कॉलोनी नारायण विहार थाना पटेल नगर उम्र 33 वर्ष