Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

देहरादून पुलिस में हुए ये बड़े फेरबदल,

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उप निरीक्षक नागरिक पुलिस को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित/नियुक्त किया गया है:

(अर्जुन भंडारी)

देहरादून ।।

 

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने किए कई थाना/चौकियों के स्थानांतरण ।

निरीक्षक बी0एल0 भारती को थाना कोतवाली नगर से एस0आई0एस0 शाखा,पुलिस कार्यालय किया गया सम्बद्ध।

निरीक्षक पंकज देवरानी को थाना डालनवला से एस0आई0एस0 शाखा पुलिस कार्यालय, देहरादून किया गया सम्बद्ध ।

उपनिरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा को चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक से व0उ0नि0, थाना/कोतवाली नगर किया गया सम्बद्ध ।

उपनिरीक्षक राहुल कापड़ी को थाना/कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को कार्यालय पुलिस अधीक्षक, नगर से व0उ0नि0, थाना डालनवाला किया गया सम्बद्ध ।

उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी को थाना डोईवाला से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक आलोक कन्नोजी गौड़ को थाना सेलाकुई से व0उ0नि0, थाना सेलाकुई किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक शिवराम को थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी विधौली किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा व0उ0नि0 थाना विकासनगर को व0उ0नि0, थाना रायवाला किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक कुलवन्त को पुलिस लाईन देहरादून व0उ0नि0 थाना विकासनगर किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक पंकज कुमार को थाना सेलाकुई से चौकी से प्रभारी कुल्हाल किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक प्रमोद खुगशाल चौकी प्रभारी कुल्हाल को विकासनगर थाना कोतवाली नगर किया गया सम्बद्ध ।

उपनिरीक्षक प्रवेश रावत को थाना कोतवाली नगर से थाना सेलाकुई किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी धर्मावाला को प्रभारी बाजार, विकासनगर किया गया सम्बद्ध।

उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी को चौकी प्रभारी बाजार, विकासनगर से प्रभारी धर्मावाला, सहसपुर किया गया सम्बद्ध।

महिला उपनिरीक्षक शालू धारीवाल को थाना कालसी से थाना पटेलनगर किया गया सम्बद्ध।

महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल को थाना ऋषिकेश से थाना रानीपोखरी किया गया सम्बद्ध।

महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल को थाना क्लेमेन्टाउन से थाना रायपुर किया गया सम्बद्ध ।

उपनिरीक्षक वि0श्रे0 महेश पाल सिंह की पुलिस लाईन से थाना क्लेमेन्टाउन किया गया सम्बद्ध ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *