PUBG गेम खेलने वालों के लिए ये आज की उम्मीद भरी खबर हो सकती है. भारत में PUBG की दोबारा वापसी हो सकती है.
पूरी दुनिया में PUBG काफी पॉपुलर गेम बन चुका है. PUBG गेम को पूरी दुनिया में 10 मिलियन से ज्यादा बार खरीदा गया है. इसके पॉपुलर होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा गेमिंग अवार्ड PUBG ने ही बटोरे हैं.
खास बातें
क्या PUBG लगा प्रतिबंध हटेगा?
इंटरनेट में दिख रही सुगबुगाहट
सीमा विवाद के बाद भारत में पबजी मोबाइल बैन है
नई दिल्ली: PUBG गेम खेलने वालों के लिए ये आज की उम्मीद भरी खबर हो सकती है. भारत में PUBG की दोबारा वापसी हो सकती है. जी हां, इंटरनेट पर चल रहे सुगबुगाहट से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द भारत में PUBG खेलने वालों को दोबारा इसका आनंद उठाने का मौका मिल सकता है. बताते चलें कि कुछ समय पहले ही भारत-चीन सीमा विवाद के बाद PUBG के मोबाइल वर्जन को भारत में बैन कर दिया गया था.
हमारी सहयोगी वेबसाइट dnaindia.com के मुताबिक हाल ही में PUBG गेम चलाने वाली कंपनी क्राफोन ने इसके संकेत दिए हैं. क्राफोन ने PUBG के लिए पॉपुलर जॉब साइट Linkedin में एक नई जॉब के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये जॉब पोस्ट महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि ये जॉब भारतीय ऑपरेशन के लिए है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द PUBG पर लगा प्रतिबंध हटाया जा सकता है. यही कारण है कि कंपनी ने अपने बिजनेस ऑपरेशन के लिए तैयारियां दोबारा से शुरू कर दी है.
कंप्यूटर पर अभी भी खेला जा सकता है PUBG
जानकारों का कहना है कि भारत सरकार ने PUBG मोबाइल (मोबाइल वर्जन) को भारत में बैन किया है. इसका कारण ये है कि कुछ समय पहले ही इस कोरियन गेमिंग ऐप के 1.5 प्रतिशत शेयर चीनी कंपनी टेनसेंट ने खरीदे थे. हालांकि ये भी सिर्फ एक कयास है. भारत सरकार ने PUBG मोबाइल को भारत में बैन पर कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है. हालांकि पबजी को अभी भी टैपटॉप और डेस्कटॉप पर खेला जा सकता है. लेकिन देश में ज्यादा पॉपुलर मोबाइल वर्जन ही रही है.
दुनियाभर में सबसे पॉपुलर है PUBG
बताते चलें कि पूरी दुनिया में PUBG काफी पॉपुलर गेम बन चुका है. PUBG गेम को पूरी दुनिया में 10 मिलियन से ज्यादा बार खरीदा गया है. इसके पॉपुलर होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा गेमिंग अवार्ड PUBG ने ही बटोरे हैं.