मद्महेश्वर घाटी में पर्यटक व टीवी रिपोर्टर फंसेखराब मौसम के चलते एसडीआरएफ को रेस्कयू करने में आ रही है दिक्कत
ऊखीमठ! मद्महेश्वर घाटी से कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली है बताया जा रहा है कि पर्यटकों के पास खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है व खराब मौसम के चलते कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फसें पर्यटकों में तीन टीवी रिपोर्टर बताये जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार 21 मई को ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गये नौ पर्यटकों का दल खराब मौसम के चलते मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा में फंस गया है।
नौ सदस्यीय इस दल में तीन टीवी रिपोर्टर, चार पोर्टर व दो अन्य ब्यक्ति शामिल हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नदंन सिंह रजवार ने बताया कि 21 मई को पर्यटको का ये दल विना सूचना के ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गया था। आज पर्यटको के मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा मे फंसे होने की सूचना मिली है । उधर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेन्द्र वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यटकों को सुरक्षित निकालने हेतु एसडीआरएफ द्वारा हाई रेशक्यू अभियान चलाया गया लेकिन खराब मौसम के कारण पर्यटकों को निकालने मे आज सफलता नहीं मिली।