अल्मोड़ा

यहाँ ट्रक की चपेट आकर मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, मृतक बच्ची के स्वजनों में मचा कोहराम

 

 

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दुखद खबर सामने आई है, जिले के लमगड़ा थाने के शहरफाटक में स्कूल जा रही 7 साल की मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसे के दौरान मृतका का भाई भी साथ में था तथा दोनों साथ-साथ स्कूल जा रहे थे इस हादसे में भाई बाल-बाल बच गया ,घटना आज सुबह की है। मामले में मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

प्राप्त समाचार के मुताबिक ट्रक संख्या- यूके 04 सीबी 2021 जो हल्द्वानी से पाटी की ओर जा रहा था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे शहरफाटक बाजार से पहले डाकघर के पास सड़क में आमने सामने वाहन आ गए। लोडेड ट्रक काफी रफ्तार में था। इस दौरान सड़क किनारे चल रही सोनी (7 वर्ष) पुत्री राजन बजेठा, निवासी, क्वेटा, मसानखाल शहरफाटक ट्रक की चपेट में आ गई। सोनी ने साथ में चल रहे अपने छोटे भाई को पीछे की ओर धक्का मार दिया। जिससे वह ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। जबकि सोनी की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से मृतक बच्ची के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

गुस्साएं लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़
इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी तनाव पैदा हो गया। काफी संख्या में लोग वहां एकजुट हो गए। इस दौरान गुस्साएं लोगों ने ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए और भीड़ ने ट्रक चालक को भी घेर लिया। इसी दौरान लमगड़ा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लमगड़ा थाना में धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *