दुःखद घटना: पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू में सिंगोरी गॉव में गुलदार ने गाय चरा रहे बालक को निवाला बनाया।
पौड़ी गढ़वाल। पहाड़ो का जीवन जँगली जनवरो के हमले के कारण दूभर हो गया है। आये दिन पहाड़ो पर बाघ, गुलदार, तेन्दुवा, भालू, ओर सुवर के हमलों में जान गवाने की खबर आती रहती है। जिससे लोग सहम कर रहने को मजबूर है। वन विभाग सोया पड़ा है। इन जानवरों से सस्ती इंसान की ज़िंदगी सरकार समझती है। इन जानवरों पर वन विभाग का कोई कंट्रोल नही है।
आज एक दुःखद घटना में जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत विकास खण्ड खिर्सू के सिंगोरी गांव में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। खून से लतफत बच्चे को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह उससे पहले जीवन की जंग हार गया ′। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा गांव के समीप जंगल में गाय चराने गया था, जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया।
गुलदार के हमले के बाद साथ के कुछ बच्चे गांव की ओर भागे और उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचने तक गुलदार ने उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।
इसके बाद ग्रामीण घायल बच्चे को जिला अस्पताल पौड़ी ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में गुलदार को लेकर दहशत का माहौल है।