दुःखद घटना!नैनीताल के पास ग्राम थापला में ग्राम प्रधान के इकलौते बच्चे की गाड़ी के नीचे आने से दर्दनाक मौत।
नैनीताल के नजदीक थापला में एक बच्चे की गाड़ी के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना खुर्पाताल के पास थापला गांव की है। यह बच्चा थापला निवासी ग्राम प्रधान नीमा नेगी पत्नी दीपक का था। जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ वर्षीय बच्चा घर के अंदर खेल रहा था।
मालूम पड़ा कि घर के आंगन में ग्राम प्रधान के भतीजे ईश्वर नेगी के द्वारा गाड़ी को पीछे करते समय बच्चा दौड़कर गाड़ी के पीछे आ गया। बच्चा पिकअप से टकराकर चोटिल होकर बेहोश हो गया। परिवार के लोग बदहवास आनन फानन में बच्चे को बीडी पांडे अस्पताल ले गए ।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। माता पिता का यह एक ही बच्चा था। बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।