जंग को जा रहे जवानों से वसूली करने वाला टीटीई सस्पेंड।।
सोनीपत| इमरजेंसी कॉल पर ड्यूटी ज्वाइन करने मालवा एक्सप्रेस से जम्मू जा रहे मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले सूबेदार वीके सिंह से वसूली और बदसलूकी की शिकायत पर रेलवे ने कार्रवाई की है। रेलवे ने शिकायत के आधार पर आरोपी टीटीई दिलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे द्वारा उच्च अधिकारियों की टीम से मामले की पूरी जांच भी कराई जाएगी। सेना के जवान के साथ हुई बदसलूकी की घटना को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद हरकत में आए रेलवे विभाग और मंत्रालय के अधिकारियों ने ट्वीट कर सेना के जवान को टीटीई को सस्पेंड करने की जानकारी शेयर की है।