लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो सहित दो की सड़क दुर्घटना में मौत,,
लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात कमांडो पोरेस बिरूली और उनके मामा के बेटे राजा तियू की बृहस्पतिवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात कमांडो पोरेस बिरूली और उनके मामा के बेटे राजा तियू की गुरुवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनएसजी के जवान पोरेस बिरूली गुरुवार शाम को ही छुट्टी पर घर आए थे. घर में कुछ देर रहने के बाद अपने मामा के बेटे राजा तियू के साथ मोटरसाइकिल पर घूमने के लिए शहर में निकले थे.
उन्होंने बताया कि रात में करीब 10 बजे घर लौटते समय चाईबासा और टाटा मुख्य मार्ग पर बने ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवारों की घटनास्थल पर मौत हो गई. बिरूली झीकपानी के सोनापोसी गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया.
तीन दिन की छुट्टी पर एनएसजी कंमाडो अपने घर गए थे. घर पर थोड़े समय तक रहने के बाद वह अपने मामा के बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर दीवाली देखने चाईबासा शहर गए थे. परिवार वालों की रात करीब 10 बजे उनसे बात भी हुई थी. उस वक्त उन्होंने जल्द घर लौटने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद पूरी रात तक उनका पता नहीं चला और वह घर नहीं लौटे. सुबह सड़क दुर्घटना की जानकारी हुई. इस सड़क दुर्घटना के बारे में एसडीपीओ ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और उसमें सवार लोगों का पता लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.