उत्तराखंड

उत्तरकाशी जिले की डुंडा तहसील में देविधार के निकट भगीरथी नदी में समाई कार दो शिक्षक डूबे,,

उत्तरकाशी

तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी के निकट एक कार नदी में गिर गई है। जिसमें सवार दो ब्यक्तियों की नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही । वाहन गिरने की सूचना मिलते ही। 108 को उक्त घटना स्थल पर भेज दिया गया है। एसडीआरएफ, पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

1. बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष सरकारी अध्यापक,

मिली जानकारी के मुताबिक बुद्धिलाल 39 पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा, बलड़ियाना, टिहरी गढ़वाल और बिजेंद्र जोशी 40 पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता, लंबगांव, टिहरी गढ़वाल, ग्राम मांजफ में रिश्तेदारी में आये थे। रविवार को कार से वापस टिहरी जा रहे थे। देवीधार के पास कार अनियंत्रित होकर भागीरथी में समा गई।

समाचार लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया था। दोनों के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और राजस्व टीम दोनों की खोजबीन में जुटी है।

///////////////////////////////////////////////

*रानीखेत मार्ग पर कार दुर्घटना- SDRF,उत्तराखंड पुलिस ने किया युवक का शव बरामद*

आज दिनाँक 03 अक्टूबर को प्रातः 02:21 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा सूचित किया गया कि बुझान के पास रानीखेत मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF,उत्तराखंड पुलिस की एक टीम पोस्ट सरियापानी व एक टीम पोस्ट खैरना से तत्काल रेस्क्यू हेतु रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीमो द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान लगभग 200 मीटर गहरी खाई में रेस्क्यू टीम को दुर्घटनाग्रस्त वाहन वैगनआर कार में एक युवक दिखाई दिया। युवक की मृत्यु हो गयी थी जिसकी पहचान नितिन कुमार s/o मनोज कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई।

SDRF टीम द्वारा उक्त युवक के शव को रोप स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *