*दो साल पहले डकैती के मामले में एसटीएफ ने पकड़ा इनामी बदमाश* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
हरिद्वार-: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा लंबित पड़े मामलों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस को तेजी लाने के आदेश के बाद एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार जिले के कनखल में वर्ष 2018 में हुई एक डकैती के मामले में दो वर्षों से फरार इनामी अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।
सनद रहे कि वर्ष 2018 की 15 सितंबर की मध्यरात्रि में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर के रुद्र विहार निवासी विकास कुमार के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके घर पर घुसकर उन्हें व उनके परिवार को मारपीट कर व हथियारों के बल पर बंधक बनाकर घर मे रखी नकदी, जेवरात व जरूरी कागजात लूट फरार हो गए थे जिसपर वादी विकास कुमार द्वारा आठ अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी धारा 395 व 412 में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मामले में थाना कनखल पुलिस टीम द्वारा पूर्व में टेडन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था व शेष अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा बीते दिनों पुलिस बैठक में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेज़ी लाने के आदेश व एसटीएफ द्वारा भी वांछित व इनामी बदमाशों की गिरफ़्तारी किये जाने के आदेश के बाद एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा दो साल से फरार चल रहे इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को पकड़ने में थाना कनखल टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्य किया गया। जिसमें एसटीएफ उपनिरीक्षक उमेश कुमार व कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा अभियुक्त आजाद पुत्र नाथू निवासी जाफरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी ,मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी जुटाई गई। जिसके आधार पर कनखल थाना टीम व एसटीएफ द्वारा कल रात्रि में आज़ाद को उत्तरप्रदेश के थाना भोजपुर स्थित इस्लामनगर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त आज़ाद पर ढाई हजार इनाम रखा गया था।
*फ़ोन नंबर बदल बचते रहा दो साल*
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आज़ाद के अनुसार वह और उसके साथी अपने किसी भी साथी के गिरफ्तार हो जाने पर तुरंत अपने ठिकाने व फ़ोन नंबर बदल दिया करते थे जिससे वह दो साल तक पुलिस से बचता रहा।