*बंद घर से चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार,माल बरामद* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: थाना नेहरू कॉलोनी स्थित नई बस्ती,मोथरोवाला निवासी कैलाश सैनी पुत्र दयाराम सैनी द्वारा कल थाना नेहरू कॉलोनी में अपने घर मे चोरी होने की सूचना दी।
वादी के अनुसार वह किसी कार्य से बाहर गए थे तथा अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से टीवी, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी कर लिया है। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें दौराने विवेचना तलाश माल/ मुल्जिमान के दौरान ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गणों विशाल राणा(9) पुत्र सागर राणा निवासी नई बस्ती मथुरावाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
व अंकित भारद्वाज(19)पुत्र गोपाल भारद्वाज निवासी मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।