पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में वाहन दुर्घटना में यूकेडी डेमोक्रेटिक के कार्यकर्ता की मौत व एक गम्भीर रूप से घायल।
बीरोंखाल उत्तराखंड – दुखद खबर हैं ब्लॉक बीरोंखाल ग्राम मटकुंड रासिया महादेव से ललितपुर मार्ग से यूकेडी डेमोक्रेटिक के दो कार्यकर्ताओ का रोड एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक की मृत्यु हुआ एक गंभीर रूप से घायल हुआ,,,
बीते रविवार को सांयकाल 4 बजे अभी घटना का साफ़ पता नही चल पाया हैं। रोड खराब होने के संकेत हो सकते हैं। क्यों कि पिछ्ले 20 सालो से इस रोड पर बहुत जगह पर डामरीकरण नहीं हो पाया हैं, रोड की हालत बहुत खराब है जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं
इसमे दीपक रावत पुत्र स्व. शेरसिंह रावत गम्भीर हालत से घायल हो गये और अब दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल मे एडमिट हैं, दूसरे सदस्य अमर सिंह पुत्र चन्दन सिंह रावत का देहांत हो चुका हैं,,,
अभी हाल ही मे पिछ्ले महीने दोनों कार्यकार्ता सतपुली मे चौबट्टाखाल बिधानसभा यूकेडी डेमोक्रेटिक के सतपुली मे प्रचार प्रसार के लिये आए थे,,,
इं० डीपीएस रावत ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए यह एक दुखद घटना हैं,दोनों कार्यकर्ता बहुत कर्मठ व जुझारू है जिससे हमाारी पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है मैं और हमारी पार्टी इन दोनों परिवार के इस दुःख की घड़ी मे हमेशा साथ हैं,,,।