Uncategorized

ऊखीमठ :: मदमहेश्वर घाटी की मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला भव्य रुप से मनाया गया!

ऊखीमठ! मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गडगू से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला भव्य रुप से मनाया गया! गडगू गाँव के पहली बार यातायात से जुड़ने के कारण इस बार जाखराजा मेले में कई सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए! देर सांय जाखराजा की डोली के गडगू गाँव पहुंचने पर एक दिवसीय मेले का समापन हो गया है!

सोमवार को गडगू गाँव में विराजमान भगवान मदमहेश्वर के मन्दिर में पण्डित शिव प्रसाद सेमवाल व अखिलेश सेमवाल ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवी – देवताओं का पूजन कर आरती उतारी तथा जाखराजा की डोली का विशेष श्रृंगार कर डोली पर चांदी के विशाल छत्र अर्पित किये गये! ठीक नौ बजे जाखराजा की डोली ने भगवान मदमहेश्वर के मन्दिर की तीन परिक्रमा की तथा खेत – खलिहानों में नृत्य कर गाँव के अन्य मन्दिर में शीश नवाकर सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना हुई! जाखराजा की डोली के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होते ही श्रद्धालुओं की जयकारों से गडगू गाँव गुजायमान हो उठा तथा श्रद्धालुओं ने जाखराजा की डोली पर पुष्प, लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की!

 

जाखराजा की डोली के गडगू गाँव से सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंचने पर स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुनों, महिलाओं के मांगल गीतों से तथा श्रद्धालुओं की जयकारों से अगुवाई की गयी! जाखराजा की डोली के गाँव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में पहुंचने पर वहाँ पूर्व से मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रो से डोली का स्वागत किया तथा जाखराजा की डोली ने सामूहिक भोज का निरीक्षण कर अपने पूजा स्थल पर विराजमान हुई! जाखराजा की डोली के अपने पूजा स्थल पर विराजमान होते है विद्वान आचार्यों ने जाखराजा की विशेष पूजा – अर्चना कर आरती उतारी तथा सामूहिक भोज की तीन बार पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने जाखराजा को सामूहिक भोज अर्पित किया तथा देर सांय जाखराजा की डोली के गडगू गाँव पहुंचने पर एक दिवसीय जाखराजा मेले का समापन हो गया!

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, प्रधान बिक्रम सिंह नेगी, प्रधान रासी कुन्ती देवी, पूर्व प्रधान सरिता नेगी, देव सिंह नेगी, सुदीप राणा, लवनीश राणा, रूपेश सकलानी, आशीष उनियाल, दिलवर सिंह नेगी, राजकुमारी राणा, मकर सिंह भण्डारी, राकेश पंवार, विनोद जमलोकी, दिलवर सिंह, गब्बर सिंह रावत, गोविन्द सिंह राणा, जीतपाल सिंह, आनन्द सिंह, मातवर सिंह, जसपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह, अनिल सिंह, महिपाल सिंह, दलवीर सिंह नेगी, नागेन्द्र सिंह, प्रियंका देवी, दिनेश राणा, कमला देवी, गीता देवी, हीरा सिंह राणा, केशर सिंह राणा, विजय सिंह राणा,नीमा देवी, गणेश सेमवाल,रणजीत सिंह, कर्णपाल कण्डारी, रामेश्वरी, हेमा देवी, कुंवरी देवी, कस्तूरा देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *