ऊखीमठ: ग्राम पंचायत जलई सुरसाल के नागेश्वर महादेव मन्दिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना
ऊखीमठ! ग्राम पंचायत जलई सुरसाल के नागेश्वर महादेव मन्दिर में नागेश्वरी कीर्तन मण्डली के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है! प्रति सैकड़ों श्रद्धालु श्रीराम कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहे है! श्रीराम कथा के चौथे दिन प्रख्यात कथावाचक राधिका केदारखण्डी ने श्रीराम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जहाँ सुमति तहां सम्पति नाना अर्थात धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से मनुष्य सतमार्ग पर अग्रसर होता है तथा क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है! उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी की भक्ति की कोई सीमा नहीं होती है इसलिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की भक्ति युगों तक पूरी नहीं होती है! कथावाचक राधिका केदारखण्डी ने कहा कि श्रीरामचंद्र वनवास से पूर्व सिर्फ श्रीरामचंद्र नाम से विश्व विख्यात थे मगर जब उन्होंने वनवास की अवधि के दु:खो का बडे़ धैर्य से सामना किया तो तब उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम की उपाधि मिली! उन्होंने कहा कि जो मनुष्य निस्वार्थ भाव से भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र का स्मरण करता है वह मनुष्य सांसारिक सुखो को भोग कर अन्त में मोक्ष को प्राप्त करता है! कथावाचक राधिका केदारखण्डी ने कहा कि मोह माया सब नाश स्वरूप है मगर उस परम पिता परमेश्वर की भक्ति व स्मरण सदैव अमर है! उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की भक्ति से मनुष्य को लौकिक व पारलौकिक दोनों उद्देश्यों की समान रूप से पूर्ति होती है! श्रीराम कथा के मुख्य सयोजक स्वामी हरिहरा नन्द महाराज ने कहा कि नागेश्वर महादेव तीर्थ का वर्णन केदारखण्ड में विस्तृत वर्णन मिलता है! श्रीराम कथा में विवेक गोस्वामी व ऋषि गोस्वामी द्वारा म्यूजिक पर साथ दिया जा रहा है जबकि धेनु वर्षा यूट्यूब चैनल द्वारा श्रीराम कथा का सीधा प्रसारण किया जा रहा है! इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कण्डारा देवेश्वरी नेगी , पण्डित प्रदीप गैरोला, जीवन गैरोला, गणेश गैरोला,पूर्व प्रधान महावीर सिंह नेगी, नवीन जोशी, अंकित त्यागी, सते सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह भण्डारी, प्रदीप बिष्ट, दिनेश बिष्ट, विपिन बिष्ट, अनूप बिष्ट, अरविंद बिष्ट, राकेश बिष्ट, उमेद भण्डारी, मनोज बिष्ट, गोपाल थापा, शिव सिंह बिष्ट, उमेश चन्द्र गैरोला, विजय सिंह नेगी, देवेश्वरी देवी, विनोद कर्पवाण, कुवर सिंह कर्पवाण, जलई,सुरसाल,गैर, कण्डारा सहित क्षेत्र के दर्जनों गाँवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे!