उखीमठ : भाजपा महिला मोर्चा के प्रवास कार्यक्रम के तहत सेल्फी विद प्रोग्राम में महिलाओं ने किया प्रतिभाग । लक्ष्मण सिंह नेगी
ऊखीमठ से वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट
ऊखीमठ! भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नेतृत्व में पूरे देश व प्रदेश में संचालित दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड सभागार में लाभार्थी विद सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया. ! लाभार्थी विद सेल्फी कार्यक्रम में महिलाओं ने देवभूमि की महिमा पर आधारित अनेक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति भी दी! लाभार्थी विद सेल्फी कार्यक्रम में बतौर शिरकत करते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सर्वागीण विकास के लिए अनेक योजनाये संचालित की जा रही है इसलिए सभी लाभार्थियों को केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेना चाहिए! उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा लाभार्थी विद सेल्फी के तहत 1 करोड़ सेल्फी लेने का लक्ष्य रखा गया है! गीतांजलि शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं चहुमुखी विकास के लिए आवास , उज्ज्वला योजना, जन – धन योजना, शिक्षा व्यवस्था, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ सहित दर्जनों योजनायें संचालित की जा रही है इसलिए सीमान्त परिवेश में रहने वाली महिलाओं को भी केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा योजनाओं का भरपूर लाभ लेना चाहिए! उन्होंने कहा कि शीघ्र कमल मित्र योजना संचालित करने पर मन्थन किया जा रहा है!कार्यक्रम संयोजक / क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि लाभार्थी विद सेल्फी कार्यक्रम को हर गांव तक पहुंचाया जायेगा जिससे ग्रामीणों को हर योजना का लाभ मिल सके ! महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भण्डारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान में अनेक योजनायें संचालित कर रही है हर कार्यकर्ता को केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचानी होगी जिससे जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके! नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता में भारी उत्साह रहता है! मण्डल अध्यक्ष ऊखीमठ अनसोया प्रसाद भटट् ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेतृत्व में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है! मण्डल अध्यक्ष गुप्तकाशी राय सिंह राणा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता स्वत: ही जागरूक हो जाती है! कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला मोर्चा जिला महामंत्री किरण शुक्ला ने कहा कि महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथि श्रीनिवासन तथा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है! इस मौके पर महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य दर्शनी पंवार, कुवरी बर्त्वाल, महिला मोर्चा तल्ला नागपुर मण्डल अध्यक्ष सुमन बुटोला, दीना देवी, सभासद पूजा देवी, सरला रावत, प्रधान प्रेमलता पन्त, पूर्व प्रधान सरिता नेगी, हेमलता नौटियाल, शालिनी गोस्वामी, बबीता भटट्, राकेश नौटियाल सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई दर्जनों महिलायें मौजूद थी!