राजधानी के राजपुर रोड पर बेकाबू डंपर ने मचाया कोहराम स्कुटी सवार दम्पति आये चपेट मे।
देहरादून,मंगलवार देर रात करीब राजपुर रोड पर एक बेकाबू डंपर ने डिवाइडर के बिजली के पोलो को तोड़ते हुए दुर्घनाग्रस्त हो गया दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें डंपर सवार क्लीनर के दोनों पैर कट गए ओर साथ ही इस हादसे की चपेट में आई स्कूटी सवार दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना मंगलवार देर रात करीब ग्यारह बजे के करीब की बताई जा रही है जब राजपुर रोड से घंटाघर की ओर जा रहा एक डंपर कालसंग रेस्टोरेंट के सामने बेकाबू होकर डिवाइडर पर लगी लाइटो को तोड़ते हुए गंभीर रूप से दुघर्टना ग्रस्त हो गया. डंपर में बैठे क्लीनर की ओर से ही गाड़ी डिवाइडर से टकराती चली गई जिस कारण उनके दोनों पैर कट गए. बताया जा रहा है कि चालक नशे में ड्राइविंग कर रहा था, पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया था।
डालनवाला कोतवाली निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि डंपर सहरानपुर निवासी मनोज चला रहा था जबकि इस हादसे में अपने दोनों पैर गवाने वाले देहरादून निवासी क्लीनर आलम सिंह साथ बैठा था. जिसे उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जबकि हादसे की चपेट में आने वाले स्कूटी सवार युवक युवती को फ्रैक्चर है जिन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आलम सिंह का एक पैर घटनास्थल पर ही कट कर अलग हो गया है ओर दूसरा पैर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।