रायवाला में आर्मी जवान का पेड़ पर लटका हुवा मिला शव, कैंटीन कार्ड से हुई शिनाख्त
देहरादून -:आज दिनांक 27/03/2021 को थाना रायवाला को फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खांड गांव फाटक के पास रेलवे पटरी के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति फांसी पर लटका हुआ है। *उपरोक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायवाला मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तो एक अज्ञात व्यक्ति खांड गांव रेलवे फाटक के आगे रेलवे पटरी के बाई तरफ पापड़ी के पेड़ पर लटका हुआ था। उपरोक्त व्यक्ति को आसपास के व्यक्तियों की मदद से नीचे उतारा गया। तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के जेब से एक कैंटीन लीकर कार्ड व PAN कार्ड बरामद हुआ जिसमे नाम 16111954H हवलदार प्राजू एन लिखा हुआ था। उक्त कैंटीन कार्ड से उपरोक्त व्यक्ति भारतीय सेना से होना संभावित है। उपरोक्त शव के संबंध में सीएमपी रायवाला कैंट को सूचित किया गया। तथा पंचायतनामा मुर्तिव कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मृत्यु के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।*