उत्तराखंड से स्कूल खोलने को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। सरकार ने आनलॉक-5 में छूट दे दी है। वहीं छूूट देने के साथ ही दिए गए स्पष्ट निर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है। दरअसल आनलॉक-5 के तहत केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने की छूट दी है। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि अब राज्यों को तय करना है कि वह कैसे स्कूल खोलते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि राज्य को अपनी परिस्थितियों को देखकर ही निर्णय लेना होगा।
अनलॉक-5 में 15 अक्तूबर से स्कूल खोलने के मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र ने यह निर्णय राज्यों पर छोड़ा है। राज्य अपनी परिस्थितियों का आकलन करते हुए फैसला लेंगे। उन्होंने साफ किया कि राज्यों को बच्चों (विद्यार्थियों) की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने के साथ ही बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान राज्यों को रखना होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि जेईई और नीट की परीक्षा भी संपन्न करवाई है। जेईई प्रवेश परीक्षा में जहां पहले 92 प्रतिशत छात्र परीक्षा देते थे। वहीं, इस वर्ष 96 प्रतिशत छात्रों ने जेईई परीक्षा में हिस्सा लिया। जबकि कोराना काल में ही नीट परीक्षा भी बेहतर ढंग से संपन्न कराई।