नजीबाबाद पहुंचने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र रावत का स्वागत
आयुष बडोला
भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत का नजीबाबाद में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ के निवास पर पहुंचे कोटद्वार से भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत को कपिल सर्राफ और उनके पुत्र हर्षित सर्राफ, डॉक्टर राजीव अरोड़ा आदि ने पगड़ी पहनाकर कर अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ ने वीरेंद्र रावत को नजीबाबाद में वंदे मातरम ट्रेन का स्टॉपेज देने में मदद करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केडी देशवाल, युवा के जिला अध्यक्ष शांतनु रावत, नगर अध्यक्ष विजय रावत आदि मौजूद रहे।