उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर वीएन सहगल से घर पर जाकर हालचाल जाना।
दिल्ली:-उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप आज, एक दुर्घटना में घायल हुए ,विश्व विख्यात फॉरेंसिक साइंस विशेषज्ञ और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर वीएन सहगल से मिलने गए व विश्वविख्यात खुफिया अधिकारी का हालचाल जाना।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि वी एन सहगल को पिछले दिनों एक वाहन ने सड़क चलते भारी चोट पहुंचाई थी जिससे उनके सिर और दोनों पांव में चोट आई हैं।
धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि वी एन सहगल के स्वास्थ्य मे अब कुछ सुधार है और मुंबई के सुशांत सिंह राजपुत और कान पुर के विकास दुबे जैसे हत्याकाण्डो के हल मे वयोवृद्ध शीर्षस्थ पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी की आज़ भी पूरी दिलचस्पी बनी हुई है।
उल्लेखनीय है वी एन सहगल भारत ही नही दुनिया के खुफिया विभाग के अत्यंत तेज तरार और विशेषज्ञ अधिकारियों के रूप में जाने जाते रहे है। फॉरेंसिक साइंस में उन्हें बेजोड़ अधिकारी माना जाता रहा है। कई बार उन्हें इंग्लैंड की विश्व विख्यात स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस को भी प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया गया है ।बड़ी आयु होने के बावजूद भी आज भी वह विश्व की पुलिस की सबसे बड़ी संस्था इंटरपोल के सदस्य है। उनके द्वारा लिखित पुस्तक फॉरेंसिक साइंस न्यू इन्वेस्टिगेशन टेक्निक एंड एविडेंस विश्व की बहुचर्चित पुस्तक रही है जिस पर उन्हें अनेकों अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।