डोईवालादेहरादून

उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन ने वीर शहीदों को याद कर नहीं मनाया 28 वाँ स्थापना दिवस !

उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन के केंद्रीय कार्यालय 4/ 2-1 तिलक रोड देहरादून में ले. कर्नल डी आर ठाकुर (अ प्रा) एवं संगठन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा 28 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी उनकी पत्नी एवं अन्य 13 वीर सैनिकों के दिवंगत होने की वजह से अपना स्थापना दिवस नहीं मनाया भारतवर्ष के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हुए उनकी पवित्र आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस महान दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें ऐसी प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखा ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लेकिन कर्नल डीआर ठाकुर रमेश चंद्र बलूनी , कैप्टन भगत सिंह राणा , कैप्टन दिवास कुमार तवांग , मेजर पीसी पंत , कैप्टन मंसाराम मलियाल , जिला अध्यक्ष जसवीर राणा , कैप्टन केएस रावत , कैप्टन बीवी थापा, सूबेदार हुकम सिंह , कमांडो विनोद कुमार , सू . मे . दलीप सिंह राणा ,सूबे पुरण सिंह रावत , नायब सूबेदार पूरन शर्मा कैप्टन जेपी उनियाल , सचिव नीलम , कैप्टन आनंद सिंह राणा सेन सिंह पवार , प्रीतम सिंह रावत, प्रशांत रावत, सूबेदार डीडी तिवारी , सत्यपाल खत्री , राजेंद्र सिंह रावत आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।
मीडिया प्रभारी
वेदप्रकाश कंडवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *